amazing samosa

आज एक बार फिर मैं यानी अनुग्रह आ चुका हूँ आपके बीच ...और इस बार भी मैं लाया हूँ आपके लिए कुछ रोचक यानी इंट्रेस्टिंग फैक्ट्स जिनके बारे में आपको शायद ही पता हो...



 सुबह-सुबह चाय का अपना अलग ही मज़ा है....गरमा गर्म चाय हो और उस पर किसी अपने का साथ तो मज़ा दोगुना हो जाता है, और शाम की चाय के साथ समोसा हो तो क्या कहना सच में मज़ा आ जाता है और ये ऐसी चीज़ है जो हर जगह कुछ अलग टेस्ट के साथ मिलता है कहीं समोसे के अन्दर काजू मिलता है कहीं मूंगफली के दाने कहीं मटर...गाँव वगैरह में तो वो ऊपर से अलग टाइप का नमक अलग ही स्वाद प्रदान करता है ..हर जगह आपको कुछ अलग ही स्पेशलिटी नज़र आएगी ....लेकिन आपको बताऊँ की सोमालिया ऐसी कंट्री हैं जहाँ समोसा खाने के लिए आप तरस जायेंगे...साल 2011 से इस देश में समोसा पूरी तरह से प्रतिबंधित है.....इसके पीछे रीजन ये है कि सोमालिया के एक धार्मिक ग्रुप के अनुसार उनके एक पवित्र सिम्बल की शेप काफी कुछ इस समोसे से मिलती जुलती है जिसके कारण सोमालिया में साल 2011 से समोसे पे बैन लगा दिया गया है ...है न कमाल की बात......


जैसे जैसे विश्व तरक्की की राह में बढ़ता जा रहा है वैसे-वैसे Electricity की डिमांड बढती जा रही है ..एक रिपोर्ट की मानें तो हर दिन हर देश में एक बड़े अमाउंट में इलेक्ट्रिसिटी का यूज़ एअरपोर्ट में मोबाइल और लैपटॉप को चार्ज करने में उपयोग किया जाता है और इस समस्या का समाधान बेहद ही रोचक तरीके से ढूँढा बेल्जियम ने वहां के ब्रुसेल्स एअरपोर्ट में इलेक्ट्रिसिटी जेनरेटिंग साइकिल इनस्टॉल करीं गई हैं जिसमें अगर आपको अपना मोबाइल या लैपटॉप चर्च करना हो तो पैडल चलाना होगा जिससे इलेक्ट्रिसिटी जेनेरेट होगी और आपका उपकरण चार्ज हो जाएगा ...यानी चार्जिंग का चार्जिंग और फिटनेस फ्री में....


 



Comments

Post a Comment