दोस्तों यहाँ हम आपको बॉलीवुड के वो सांग्स बताएँगे जो बेस्ड हैं थीम सुबह पर।
सुबह-सुबह ये क्या हुआ - फिल्म थी- आई सी यू और ये गाना फिल्माया गया था अर्जुन रामपाल पर हालांकि इस सांग में गेस्ट अपियरेन्स में दिखाई दिए थे शाहरुख़ खान।
दिन निकलता है जहाँ से - फिल्म- कृष और ये गाना फिल्माया गया था ऋतिक और प्रियंका चोपड़ा पर।
सामने है सवेरा- फिल्म बुलेट राजा और ये गाना फिल्माया गया था सैफ अली खान और सोनाक्षी सिन्हा पर।
सुबह हो गई मामू- फिल्म थी -मुन्ना भाई एम बी बी एस और एक्टर थे संजय दत्त।
निंदिया से जागी- फिल्म-हीरो एक्टर- जैकी श्रॉफ और मीनाक्षी शेषाद्रि।
रात का नशा अभी- फिल्म-अशोका एक्टर-शाहरुख़ खान, करीना कपूर।
सुबह सुबह जब खिड़की खोले -फिल्म- यश- एक्टर-बिजय आनंद, कार्तिका राणे, सोनू वालिआ।
भोर आई गया अँधियारा -फिल्म- बावर्ची - एक्टर-राजेश खन्ना, जया भादुड़ी।
भोर भई पनघट पे -फिल्म- सत्यम शिवम् सुंदरम - एक्टर- शशि कपूर, जीनत अमान।
Comments
Post a Comment