Skip to main content
किसी से भी मिलने पर हाथ मिलाना एक आम बात है
.....लेकिन कभी आपने सोचा है कि आखिर इस चलन की शुरुआत कैसे हुई नहीं न ...तो कोई
बात नहीं हम बताते हैं दरअसल ये हैण्ड शेक कोई दोस्ती का इशारा नहीं था ....बल्कि
ऐसा कहा जाता है की हाथ मिलाने की शुरुआत ग्रीस में हुई ....इसमें दो सोल्जर हाथ
मिलाते थे...और इससे ये पता चल जाता था कि ...जिससे हाथ मिलाया जा रहा है.... उसके
हाथ में कोई हथियार तो नहीं है.... और हाथ मिलाने के बाद इस प्रोसेस में जो हैण्ड शेक करते हैं.... उसकी
शुरुआत... इसलिए की गई थी.. जिससे.. ये पक्का किया जा सके कि सामने वाले के हाथ
में कोई हथियार नहीं छुपा है.....तो सोचिये कि आखिर आप हाथ क्यों मिलाते हैं.....
Amazing
ReplyDelete