amazing siberia, अजब -गजब साइबेरिया

 अजब -गजब साइबेरिया 

सोचिये जब तापमान दस या बीस डिग्री होता है तो हमारा हाल बुरा हो जाता है हम मौसम से शिकायत करने लगते हैं लेकिन आपने कभी सोचा है कि जहाँ का तापमान माइनस 20 या 30 डिग्री होता होगा वहां क्या हाल होता होगा ? 

दोस्तों आपको बताऊँ कि विश्व में साइबेरिया ऐसी जगह है जिसको रहने के लिए दुनिया की सबसे कठिन जगहों में से एक माना जाता है वो क्यों यही सोच रहे हैं न? 

आपको बताऊँ की साइबेरिया ऐसी जगह है जहाँ ठंडीयों के मौसम में तापमान -300C तक पहुँच जाता है तो ऐसे में वहां रहना सच में इतना आसान नहीं होता।नार्मल ठंडियां जब पड़ती हैं तब तो हम ठिठुरने लगते हैं, सोचिये ऐसी ठंडक में अगर हम फंस जाएँ तो क्या हाल होगा।

ये सोचते ही कंपकंपी आने लगती है तो ऐसे में सोचने वाली बात वास्तव में यह है कि आखिर वहां लोग वहाँ कैसे रह पाते हैं सोचने वाली बात है यहाँ जैसे ही ठंडक आती है वैसे ही छोटे बच्चों की स्पेशल केयर शुरू हो जाती है तो ऐसे में साइबेरिया जैसी जगह में छोटे-छोटे बच्चों का क्या हाल होता होगा ?

आपको बताऊँ की साइबेरिया में बच्च्चों को वहाँ के माहौल में ढालने के लिए कुछ अलग ही तरीका अपनाया जाता है। साइबेरिया में बच्चों की केयर कुछ अलग तरह से की जाती है आपको यह जानकार आश्चर्य होगा कि यहाँ  दस साल से छोटे बच्चों को हर ठंडी में इनरवियर पहना कर ठन्डे पानी में नहलाया जाता है, और इतना ही नहीं जो न्यू बोर्न बेबी यानी नवजात शिशु होते हैं उनको भी बाहर कुछ समय के लिए सुलाया जाता है और यही प्रोसीजर वहां के स्कूलों में अपनाया जाता है जिससे बच्चों में इम्मुन सिस्टम स्ट्रोंग हो सके।  

है न कमाल की बात ? सच में ऐसा सोच के ही मुझे ठण्ड लगने लगी आपको कैसा लगा कमेंट बॉक्स में ज़रूर बताइयेगा.  


Siberia is such a place in the world, which is considered to be one of the most difficult places in the world, why are they thinking the same? Let me tell you that Siberia is such a place where the temperature reaches -30 degree Celcius during the winter season, it is not really so easy to live there. When the normal cold falls, then we start to chill, think if we get stuck in such cold How are you going Now finally, how people are able to live there is a matter of thinking, as soon as the cold comes, the special care of young children starts, then in such a place like Siberia, what will happen to the small children, tell you that Siberia Children are cared for differently Children younger than ten years are put in innerwear every cold and bathed in cold water, and those who are New Born Baby are also put to sleep for some time outside and the same procedure is adopted in the schools there so that children Immune system could be strong, isn't it amazing? I really started feeling cold after thinking like this, you will definitely tell me in the comment box. 

 

 

Comments